बिहार: पुलिस अधिकारी से पहचानने में हुई भूल तो मंत्री को आया गुस्सा, बोले- ASI करवाइए सस्पेंड, देखें वीडियो
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Photo Credits: Twitter)

पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) पर बेहद गुस्सा करते नजर आ रहे हैं और पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने की बात कहते दिख रहे हैं. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री सीवान (Siwan) जिले में एक अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचें. उनके साथ राज्यपाल समेत बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. हालांकि इस कार्यक्रम के लिए भीतर जा रहे सभी लोगों की तलाश ली जा रही थी और वीआईपी लोगों के अंदर जाने पर भी कड़ी नजर रखी जा रही थी. इसी कड़ी में जब बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) के भीतर जाने की बारी आई तो ड्यूटी पर तैनात एएसआई गणेश चौहान उन्हें पहचान नहीं पाए और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.

पुलिस अधिकारी द्वारा न पहचाने जाने पर मंत्री जी को बहुत गुस्सा आ गए और वे उस पर भड़क गए. गुस्साए मंगल पांडे ने एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय से कहा कि इसे तत्काल सस्पेंड कीजिए. उनका जो वीडियो सामने आया है उसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि पागल है क्या जी... काहे ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं आप लोग ड्यूटी पर, जो मंत्री को नहीं पहचानता हो. प्रभारी मंत्री को रोक रहा है... इसको सस्पेंड करवाइए. यह भी पढ़ें: बिहार: नीतीश कुमार के मंत्रालय में महिला मंत्री बीमा भारती की बड़ी भूल, कहा- '1985 में लागू हुआ संविधान

देखें वीडियो-

ज्ञात हो कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वे सीवान के ही रहने वाले हैं. हालांकि उनके इस वीडियो को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन पर हमला बोला है. मंगल पांडे पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि क्या एक मंत्री को इस तरह से व्यवहार करना शोभा देता है और क्या उनका एक पुलिस अधिकारी को धमकाना ठीक है?