Bihar Assembly Election 2020: बिहार के दरभंगा में मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, वोटिंग के लिए गांव के पास के नदी में ग्रामीणों ने अपने पैसों से बनाया अस्थायी पुल
बिहार के दरभंगा में वोटिंग के लिए ग्रामीणों ने अपने पैसों से बनाया अस्थायी पुल
Bihar Assembly Elections 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी हैं. तीसरे चरण में 15 जिलों में 87 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इन जिलों में देखा गया गया कि जहां कुछ जिलों में मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. वहीं दरभंगा Darbanga के सिरनिया गांव (Sirnia Village) में मतदाताओं में वोट देने को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए गांव के पास एक नदी में पुल न होने पर गांव के लोगों ने अपने पैसे से अस्थायी पुल बनवाया.
गांव के लोगों का कहा है कि मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए बीच में पुल नहीं हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतों का उपयोग कर सके. इसलिए गांव के लोगों ने फैसला किया कि वे मतदान के लिए पानी के बीच अस्थाई पूल बनायेंगे. ताकि गांव के सभी मतदाता वोटिंग कर सके. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी, कांग्रेस का दावा-हर बिहारी ने ठाना बिहार में बदलाव लायेंगे, महागठबंधन सरकार बनायेंगें
खबरों की माने तो गांव के लोग नदी में पुल बनाने के लिए नेताओं से कई सालों से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सरकारें तो बनती हैं. लेकिन घरारी गांव के पास के नदी में पूल अब तक नहीं बना. गांव के मतदाता नेताओं से नाराज जरूर हैं. लेकिन उनके जज्बा को देखकर यह लगता है कि वे अपने वोट उपयोग जरूर करेंगे. ज्ञात हो कि बिहार में दो चरणों के मतदान के बाद आज अंतिम चरण के लिए वोटिंग हैं. जिन वोटों की गिनती दस नवंबर को की जायेगी.