Bihar Assembly Elections Results 2020 Winners List: बिहार चुनाव में जीतने वाले आरजेडी, जेडीयू-कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य उम्मीदवारों के नाम देखें यहां

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आज आने वाले हैं. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. साथ ही आज यह पता चल जाएगा की बिहार का किंग कौन है. बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU), आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress), नीतीश कुमार (Nitish Kumar)-तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. साथ ही हर कोई जानना चाहता है कि किस सीट पर कौन सी पार्टी का उमीदवार जीतेगा (Bihar Assembly Elections Results 2020 Winners List).

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

पटना, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आज आने वाले हैं. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. साथ ही आज यह पता चल जाएगा की बिहार का किंग कौन है. बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU), आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress), नीतीश कुमार (Nitish Kumar)-तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. साथ ही हर कोई जानना चाहता है कि किस सीट पर कौन सी पार्टी का उमीदवार जीतेगा (Bihar Assembly Elections Results 2020 Winners List). इसलिए हम आपकी बिहार विधानसभा की 243 सीटों के बारे में पूरी जानकारी देंगे. इसी कड़ी में पेश है पार्टी और सीट के हिसाब से पूरी लिस्ट. जैसे-जैसे ट्रेंड्स और नतीजे आएंगे नीचे दी गई लिस्ट हम अपडेट करते रहेंगे. ताकि आपको पता चल सके कि किस सीट पर कौन सी पार्टी जीत रही है.

बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था. जिसमें पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दुसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को सूबे में वोटिंग हुई थी. वैसे राज्य विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुकाबला महागठबंधन बनाम एनडीए के बीच है. महागठबंधन में आरजेडी-कांग्रेस और लेफ्ट का समावेश है. जबकि एनडीए में बीजेपी-जेडीयू, वीआईपी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी का समावेश है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020 Live News Updates: 170 सीटों के रुझानों में NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर

यहां देखें विधानसभा और पार्टी के हिसाब से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट-

ज्ञात हो कि चुनाव खत्म के बाद आए एग्जिट पोल ने नीतीश कुमार की चिंता जरूर बढ़ा दी है. क्योंकि सभी चैनलों के एग्जिट पोल में महागठबंधन की जीत का अनुमान जताया गया है. साथ ही एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने जेडीयू को काफी नुकसान पहुंचाया है ये संकेत एग्जिट पोल में मिल रहा है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है.

Share Now

\