बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ उतरेगी JDU, नीतीश कुमार ने कहा ‘विरोधियों के भाग्य का फैसला जल्द’
पीएम मोदी और नीतीश कुमार (Photo Credits: Twitter)

पटना: बिहार (Bihar) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बीजेपी नीत एनडीए और जनता दल (यूनाइटेड) यानि जेडीयू का एक साथ मैदान में उतरना तय माना जा रहा है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए (NDA) की बड़ी जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है.

राजधानी पटना में जेडीयू के राज्य परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों की बैठक के दौरान अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे केवल प्रचार के लिए निशाना बनाया जाता है, इससे कुछ लोगों को खुशी मिलती है. लेकिन मेरा काम बिहार के लोगों को खुश करना है. हमारे गठबंधन (एनडीए) में कोई कलह नहीं है. जो लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चुनाव के बाद अपना भाग्य देखेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ उनमें से कुछ लोगों ने बेशर्मी से यह स्वीकार किया है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह उनकी यूएसपी (खासियत) है.’’ कुमार ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह उनके खिलाफ की जाने वाली ‘निंदात्मक’ टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने से बचें.

कुमार ने कहा, ‘‘2010 का विधानसभा चुनाव याद करने की कोशिश करें. आशंका जताई गई थी कि हमें बहुमत नहीं मिलेगा लेकिन हम 243 सीटों में से 206 सीट पर जीत गए थे. आश्वस्त रहें कि हमें अगले साल 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.’’