Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी ने LJP को पीएम मोदी, अमित शाह की तस्वीर और नाम पर वोट मांगने से रोका- रिपोर्ट

बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव को सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. एक तरफ सभी राजनीतिक दल तैयारियों में दमखम के साथ जुटे है. तो वहीं एनडीए के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को रिश्ता तोड़ अलग चुनाव लेने का फैसला ले लिया था. लेकिन अब LJP को अलग होना लग रहा है भारी पड़ने वाला है. दरअसल सूत्रों की माने तो LJP नेता चिराग पासवान (Chirag paswan) से बीजेपी के कई नेता खफा हैं. सूत्रों की माने तो चिराग पासवान को यहां तक कहा गया है कि वे प्रचार के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह के नाम के बिना जनता से वोट मांगे. इसके पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि राज्य में सभी दल अपने दम चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे LJP को भी यही करना चाहिए.

पीएम मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार और चिराग पासवान (Photo Credits: PTI and IANS)

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव को सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. एक तरफ सभी राजनीतिक दल तैयारियों में दमखम के साथ जुटे है. तो वहीं एनडीए के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को रिश्ता तोड़ अलग चुनाव लेने का फैसला ले लिया. लेकिन अब LJP को अलग होना लग रहा है कि उन्हें भारी पड़ने वाला है. दरअसल सूत्रों की माने तो LJP नेता चिराग पासवान (Chirag paswan) से बीजेपी के कई नेता खफा हैं. सूत्रों की माने तो चिराग पासवान को यहां तक कहा गया है कि वे प्रचार के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह के नाम के बिना जनता से वोट मांगे. इसके पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि राज्य में सभी दल अपने दम चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे LJP को भी यही करना चाहिए.

सूत्रों की माने तो LJP पर JDU की भी नजर है. क्योंकि दोनों दलों की आपस में नहीं जम रही थी. ऐसे में LJP ने तो एनडीए का साथ तो छोड़ दिया है लेकिन JDU और बीजेपी अब भी मैदान में एक साथ हैं. अगर ऐसे में LJP पीएम मोदी के नाम और पोस्टर का यूज करेगी तो JDU को यह कतई रास नहीं आएगा. शायद इस मसले पर दोनों दलों में चर्चा भी हुई हो. चिराग पासवान की पार्टी जब NDA से अलग हो गई तो पोस्टर पर पीएम मोदी का नाम या तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में समय के साथ-साथ बढ़ता गया भारतीय जनता पार्टी का सियासी ग्राफ.

बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान ने पीएम मोदी के साथ वाली एक अपनी तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि गर्व है पीएम मोदी के साथ एक सांसद के तौर पर काम करने का मौका मिला. वहीं महागठबंधन से तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि वो मेरे छोटे भाई हैं. इस बयान के बाद सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. इतने दिनों तक तो चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमला कर रहे थे. लेकिन बीजेपी पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे थे. लेकिन तेजस्वी यादव की तारीफ एक इशारा जरुर है कि आगे LJP के पास एक ऑप्शन और भी है.

Share Now

\