Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण के लिए 78 सीटों पर आज डालें जाएंगे वोट, नीतीश सरकार के मंत्री समेत RJD और कांग्रेस के कई नेताओं की किस्मत का होगा फैसला

बिहार में अंतिम चरण के लिए 78 सीटों पर कल डालें जाएंगे वोट, नीतीश सरकार के मंत्री समेत RJD और कांग्रेस के कई नेताओं की किस्मत का होगा फैसला

सीएम नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव (Photo Credits ANI

पटना: बिहार में दो चरणों के चुनाव के बाद आज यानी शनिवार को अंतिम चरण के लिए 78 सीटों पर वोट डालें जाएंगे. बिहार के इस अंतिम चरण के चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा नीतीश सरकार (Nitish Kumar)  के 12 मंत्रियों का सियासी भविष्य भी दांव पर लगा है. वहीं महागठबंधन के भी कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य दांव पर हैं. इस अंतिम चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलों के महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. तीसरे चरण के मतदान में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

अंतिम चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा नीतीश मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों सहित आरजेडी के कई दिग्गज नेताओं का भविष्य तय होना है. तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों के विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. बिहार चुनाव में तीसरे और अंतिम चरण में मतदाता बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा राज्य के मंत्रियों में विजेन्द्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, महेश्वर हजारी, रामदेव ऋषिदेव, फिरोज अहमद, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, मदन सहनी, सुरेश शर्मा, प्रमोद कुमार, बिनोद नारायण झा और कृष्ण कुमार ऋषि चुनावी मैदान में हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का तंज, कहा- नीतीश सरकार का जाना तय, बिहार के लोग बदलाव के मूड में

वहीं मधेपुरा के बिहारीगंज से सुभाषिनी यादव कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जो अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की राजनीतिक विरासत को बचाने चुनावी मैदान में पहली बार उतरी हैं. इसके अलावा केवटी से आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, बोचहा से रमई राम, सहरसा से लवली आनंद की भी किस्मत दांव पर लगी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1094 पुरूष तथा 110 महिला शामिल हैं.

इस चरण में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से जेडीयू  ने 37,  बीजेपी ने 35, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 5 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 1 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं, वहीं विरोधी दलों के महागठबंधन में आरजेडी  ने सबसे अधिक 46, कांग्रेस ने 25, तथा सीपीआई एम एल ने 5, सीपीआई ने 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा एलजेपी ने भी 42 प्रत्याशी मैदान में  उतारे हैं. ज्ञात हो कि अंतिम चरण के मतदान के बाद वोटों की गिनती दस नवंबर को की जायेगी. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

Tags

Bihar Bihar assembly election Bihar Assembly Election 2020 Bihar Assembly Elections Bihar Election 2020 BJP Chirag Paswan Congress JDU LJP NDA RJD अब्दुल बारी सिद्दिकी अररिया आरजेडी एनडीए एलजेपी कटिहार कांग्रेस किशनगंज कृष्ण कुमार ऋषि जेडीयू जोकीहाट त्रिवेणीगंज दरभंगा नरेंद्र नारायण यादव नीतीश कुमार पश्चिम चम्पारण पूर्णिया पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्वी चम्पारण प्रमोद कुमार फिरोज अहमद बहादुरगंज बिनोद नारायण झा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 बिहारीगंज बीजेपी बीमा भारती मदन सहनी मधुबनी मधेपुरा महेश्वर हजारी मुजफरपुर रामदेव ऋषिदेव लक्ष्मेश्वर राय विकासशील इंसान पार्टी विजय कुमार चौधरी विजेन्द्र प्रसाद यादव वैशाली शरद यादव सहरसा सीएम सीतामढ़ी सीपीआई सीपीआई एम एल सुपौल सुभाषिनी यादव सुरेश शर्मा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा

\