महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करने वाले शिवसेना के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव के घर पर हुआ हमला
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Photo Credit-PTI)

औरंगाबाद: शिवसेना के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव (Harshvardhan Jadhav) के महाराष्ट्र के औरंगाबद (Aurangabad) जिले स्थित आवास पर बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. गौरतलब है कि जाधव ने एक चुनावी रैली में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ कथित तौर पर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमला देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. इसमें उनके घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं और एक कार को भी नुकसान पहुंचा है.

हमले के वक्त घर में जाधव की पत्नी और दो बेटे मौजूद थे. राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में जाधव औरंगाबाद के कन्नड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. पुलिस ने बताया कि बुधवार को यहां एक रैली में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार को शिवसेना में शामिल करने को लेकर ठाकरे के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सत्तार जिले की सिलोड विधानसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की रैली के लिए तोड़ी स्कूल की दीवार

जाधव की कथित टिप्पणियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना के कुछ नाराज कार्यकर्ता बुधवार शाम सिडको थाने पहुंचे और उन्होंने जाधव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. इसके बाद, देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके आवास पर पत्थर फेंके और कार तथा खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बाबत जाधव की पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

संजना जाधव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारे घर पर हमला करने वाले लोग ‘जय भवानी’, ‘जय शिवाजी’ के नारे लगा रहे थे.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाधव के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जिले में उनके एक अन्य घर पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पिछले वर्ष जाधव ने मराठा, धनगर और मुस्लिम समुदाय को आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. फिर उन्होंने शिव स्वराज्य बहुजन पक्ष नाम का अपना अलग दल बनाया था.

इस बीच शिवसेना के जिला अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण पार्टी के कार्यकर्ता जाधव से नाराज हैं. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के बाद हम उन्हें सबक सिखाएंगे.’’ दानवे ने यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जाधव के आवास पर हमला करने वाले लोग कौन थे.