पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, किसी के छलके आंसू तो कोई मांग रहा है दुआ
अटल जी के लिए लोग मांग रहे हैं दुआ ( Photo Credit: ANI )

लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गुरुवार को भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. वहीं गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत में बुधवार शाम से कोई सुधार नहीं हो रहा है. वहीं देशभर में लोग अटल बिहारी वाजपेयी की सलामती के लिए देश भर में लोग हवन, पूजन, दुआ कर रहे हैं. वहीं लखनऊ के एनडी कान्वेंट स्कूल में मुस्लिम छात्राएं उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए दुआ मांग रही है.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब 93 साल के हो गए हैं. राजनीती से सन्यास लेने के बाद उनका स्वस्थ्य खराब होता चला गया. अटल बिहारी वाजपेयी पिछले 9 सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं. 11 जून को अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. अटल जी के इलाज में विशेष डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. जहां एम्स में डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में इलाज चल रहा है जो एम्स के निदेशक भी हैं.

एम्स पहुंचे कई दिग्गज नेता

अटल बिहारी की तबियत बिगड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने गुरुवार सुबह एम्स पहुंचकर वाजपेयी का हालचाल जाना. इसके अलावा उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कृषि मंत्री राधा मोहन सिह, पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे.