Assam Assembly Elections 2021: असम में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. राज्य की 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 82.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बहरहाल, मतदान संपन्न होते ही असम में सियासत एक बार फिर तेज हो गई है. दरअसल, असम चुनावों में एआईयूडीएफ के कई उम्मीदवारों शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर शिफ्ट किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों को भी जल्द ही जयपुर शिफ्ट किया जाएगा. इन उम्मीदवारों को ठहराने के लिए जयपुर के फेयरमाउंट होटल में इंतजाम किया गया है. कांग्रेस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, महाजोत गठबंधन द्वारा उठाया गया यह एक एहतियाती कदम है. यह भी पढ़ें- Assam Assembly Elections 2021: असम में कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हिमंता बिस्वा शर्मा राहुल गांधी की वजह से बीजेपी में हुए थे शामिल! जानिए इनकी कहानी.
उधर, राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के चीफ व्हीप महेश जोशी ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों का ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा कि हम उनकी पार्टियों को नहीं जानते और ये भी नहीं जानते कि वे यहां क्यों आए हैं. करीब 20 लोग हैं. कांग्रेस इसका खर्च उठाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी केंद्र में है, हमेशा विधायक खरीदने की संभावना रहेगी.
ANI का ट्वीट-
We will take care of people coming here. We don't know their parties & why they've come here. There are around 20 people. Congress will bear expenses. Till BJP is in Centre, there'll always be a possibility of buying MLAs: Mahesh Joshi, Congress' chief whip, #Rajasthan Assembly pic.twitter.com/9VgnoLbCBT
— ANI (@ANI) April 9, 2021
#Assam| On May 2, we'll form govt. Those who've a habit of horse-trading will do so. Till now, BJP hasn't approached us but it certainly will. The day we form the govt, BJP will contact us. Don't know how many of our people are travelling out of the State: AIUDF's Badruddin Ajmal pic.twitter.com/a5HDm8Tpo2
— ANI (@ANI) April 9, 2021
वहीं, एआईयूडीएफ के अध्यक्ष और सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 2 मई को हमारी सरकार आएगी, खेला होबो और हम जीतेंगे. जिन लोगों को हॉर्स ट्रेडिंग करने की आदत है वह यह करेंगे. लेकिन इस बार हॉर्स ट्रेडिंग उस तरफ से नहीं हमारी तरफ से होगी. हमारे लोग कितने बाहर जा रहे हैं, मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. उन्होंने बताया कि बीजेपी के विधायकों ने अभी हमसे संपर्क नहीं किया है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन वह करेंगे. जिस दिन हमारी सरकार आएगी बीजेपी के विधायक हमसे संपर्क करेंगे.