CM Kejriwal On Exit Polls: 'एग्जिट पोल फर्जी हैं, EVM से छेड़छाड़ का डर! जेल जाने से पहले केजरीवाल का बड़ा दावा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि "सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं."

Arvind Kejriwal - ANI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि "कल एग्जिट पोल आए हैं, आप लिख लें, ये सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं." केजरीवाल का कहना है कि एक एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को 33 सीटें दिखाई गई हैं, जबकि वहां सिर्फ़ 25 सीटें हैं. उन्होंने यह भी कहा कि "गिनती के तीन दिन पहले ही फर्जी एग्जिट पोल क्यों किए जा रहे हैं?"

ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप

केजरीवाल का मानना है कि इसके पीछे कुछ गड़बड़ है. उनका कहना है कि "इसके पीछे कई थ्योरीज़ हैं, इनमें से एक यह भी है कि वे ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं."

लोकसभा चुनाव परिणाम के बारे में पहले से जो अनुमान लगाए जा रहे थे, एग्जिट पोल ने उसकी पुष्टि कर दी है. ज्यादातर सर्वे में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सत्ता में वापसी का अनुमान है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक NDA को देशभर में लगभग 350 सीटें मिल सकती हैं.

पहली जून की शाम एग्जिट पोल के अनुमान आए तो दिन में 'इंडिया' ब्लॉक ने बैठक कर अपना अनुमान बता दिया. 'इंडिया' ब्लॉक का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. खरगे का यह आकलन 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल दलों के नेताओं के फीडबैक पर आधारित है.

Share Now

\