केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को दिया न्योता, 16 को होगा कार्यक्रम

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्ममंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी न्योता दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. दिल्ली के चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर के बधाई दिया था.

पीएम मोदी / सीएम अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- IANS)

नई दिल्ली:- आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्ममंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी न्योता दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. दिल्ली के चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर के बधाई दिया था.

वहीं सभी की नजरे इस बात पर भी थी किया अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी को न्योता भेजेंगे. वहीं इस निमंत्रण से विराम लग गया. रिपोर्ट के अनुसार मनीष सिसोदिया, राजेंद्र पाल गौतम, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन को नई आप सरकार में बनाए रखने की संभावना है.

पीएम मोदी के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में बेबी मफलरमैन को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया गया है. तैयार हो जाओ जूनियर. सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बने जूनियर केजरीवाल का नाम है अव्यान तोमर (Avyaan Tomar). इस बच्चे की उम्र 1 साल है. जो दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले राहुल तोमर के बेटे हैं.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 16 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्वीट कर के दिल्ली की जनता को न्योता दिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली वासियों आपका बेटा तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है. आपको अपने बेटे को आशीर्वाद देने आना है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों में से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर कब्जा किया है. वही इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\