अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक, AIIMS में दिया जा रहा है ECMO और IABP सपोर्ट

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. एम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्डियो-न्यूरो सेंटर में अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक है. उन्हें एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन (ECMO) और इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) सपोर्ट दिया जा रहा है.AIIMS के सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत बेहद नाजुक है.

अरुण जेटली (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत नाजुक बनी हुई है. पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें देखने पहुंच रहे हैं. एम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्डियो-न्यूरो सेंटर में अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत बेहद नाजुक है. उन्हें एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन (ECMO) और इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) सपोर्ट दिया जा रहा है.AIIMS के सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत बेहद नाजुक है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में जेटली (Arun Jaitley) को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. सांस लेने में परेशानी होने और बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, एम्स ने उनके स्वास्थ्य के बारे में 10 अगस्त से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है. यह भी पढ़े-पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक, AIIMS में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया

अरुण जेटली (Arun Jaitley) के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए हाल के दिनों में कई बड़े नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया. सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.

वही उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रविवार को अस्पताल जाने वालों में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा, RSS सह सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह भी शामिल हैं. वहीं, शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेता अस्पताल गए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\