अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक, AIIMS में दिया जा रहा है ECMO और IABP सपोर्ट
अरुण जेटली (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत नाजुक बनी हुई है. पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें देखने पहुंच रहे हैं. एम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्डियो-न्यूरो सेंटर में अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत बेहद नाजुक है. उन्हें एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन (ECMO) और इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) सपोर्ट दिया जा रहा है.AIIMS के सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत बेहद नाजुक है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में जेटली (Arun Jaitley) को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. सांस लेने में परेशानी होने और बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, एम्स ने उनके स्वास्थ्य के बारे में 10 अगस्त से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है. यह भी पढ़े-पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक, AIIMS में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया

अरुण जेटली (Arun Jaitley) के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए हाल के दिनों में कई बड़े नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया. सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.

वही उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रविवार को अस्पताल जाने वालों में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा, RSS सह सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह भी शामिल हैं. वहीं, शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेता अस्पताल गए थे.