सबरीमाला विवाद: शाह के हमले पर सीएम विजयन का पलटवार, कहा- बीजेपी की दया से नहीं जनादेश से मिली है सरकार
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर अब सीएम पिनरई विजयन का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अमित शाह याद को याद रखना चाहिए कि यह जनता की चुनी हुई सरकार है, बीजेपी की कृपा से नहीं है.
तिरुवनंतपुरम: सबरीमाला विवाद पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान अमित शाह ने केरल सीपीएम सरकार पर सबरीमाला मंदिर को नष्ट करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा केरल में धार्मिक मान्यताओं और राज्य सरकार की क्रूरता के बीच एक संघर्ष चल रहा है. बीजेपी, आरएसएस और अन्य संगठनों के करीब 2,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने राज्य की लेफ्ट सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों के साथ-साथ चट्टान की तरह खड़ी है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इस बयान पर अब सीएम पिनरई विजयन का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अमित शाह याद को याद रखना चाहिए कि यह जनता की चुनी हुई सरकार है, बीजेपी की कृपा से नहीं है. यह भी पढ़ें-कांग्रेस के साथ जो रहा है बर्बाद हुआ है, धोखे के बाद विपक्षी ना चलाएं #MeToo कैंपेन: राजनाथ सिंह
मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर को लेकर अमित शाह ने कन्नूर की रैली में जो बयान दिया है, वो संविधान और कानून के खिलाफ है. उनके एजेंडे का मकसद साफ है. उनके एजेंडे में मौलिक अधिकारों की गारंटी नहीं हैं. उनका बयान आरएसएस और संघ परिवार के एजेंडे को दर्शाता है. यह भी पढ़ें- सबरीमाला विवाद: अमित शाह ने कहा भक्तों के साथ खड़ी है BJP, फैसले के नाम पर सरकार की क्रूरता बर्दाश्त नहीं
सीएम विजयन ने अमित शाह पर केरल सरकार को गिराने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा "यह सरकार जनादेश हासिल करके सत्ता पर आई है. अमित शाह का मैसेज जनादेश को नुकसान पहुंचाने वाला है."