पटना: लोकसभा चुनाव नजदीक है और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सभी राज्यों का दौरा कर पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. महाराष्ट्र ,मेघालय ,गुजरात, यूपी और अन्य राज्यों के दौरे के बाद अमित शाह गुरुवार को पटना जा रहे हैं. शाह करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे, जहां पर पार्टी द्वारा उनका भव्य तरीके स्वागत किया जाएगा.अमित शाह का बिहार का यह दौरा 2019 लोकसभा चुनाव के पहले अहम माना जा रहा है.
अपनी यात्रा के दौरान शाह सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कुछ अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अगले साल होने वाले आम चुनावों में सीटों के बंटवारे का फार्मूला भी तय किया जा सकता है. अमित शाह और नीतीश कुमार दोनों लोगों के इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच जो मनमुटाव है दूर हो जाएगा.
इसके अलावा शाह बीजेपी कार्यकर्ता और आला नेताओं से भी मिलेंगे. गुरुवार शाम वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावों की रणनीति पर मंथन करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इन चुनावों में बीजेपी नीतीश के साथ ही मैदान में उतरेगी. वैसे एनडीए को आरजेडी कड़ी चुनौती देती नजर आ रही है.