Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- जल्द छोडूंगा कांग्रेस, ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि अब वह कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे. अमरिंदर सिंह का कहना है कि वे इस तरह का अपमान नहीं सह सकते हैं. उन्होंने कहा, मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है वह ठीक नहीं है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo: PTI)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में जारी राजनीतिक घमासान कहीं खत्म होता नहीं दिख रहा है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने बड़ा बयान दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि अब वह कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे. अमरिंदर सिंह का कहना है कि वे इस तरह का अपमान नहीं सह सकते हैं. उन्होंने कहा, मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है वह ठीक नहीं है. Punjab: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए खोला वादों का पिटारा, फ्री बिजली के बाद मुफ्त इलाज की घोषणा. 

इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी जॉइन करने वाले हैं? इस पर कैप्टन ने कहा कि वे बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. NDTV को दिए इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन वे निश्चित रूप से कांग्रेस छोड़ रहे हैं.

पूर्व सीएम ने इंटरव्यू में कहा, "मैं अभी तक कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा. मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं सहना चाहता." कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर किसी को मेरे ऊपर विश्वास नहीं है, तो मेरे रहने का क्या फायदा है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐन मौके पर मुझे जानकारी दी गई, मैंने तभी साफ कर दिया था कि मैं पद छोड़ रहा हूं. पंजाब में कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका होगा. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अब कैप्टन ने खुद साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस जरूर छोड़ रहे हैं लेकिन बीजेपी में नहीं जा रहे हैं.

Share Now

\