अमर सिंह का कश्मीर को लेकर राहुल गांधी पर बड़ा हमला, पीएम मोदी की नीतियों का किया समर्थन, देखें वीडियो
राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताना चाहते है कि इस वीडियों में अमर सिंह (Amar Singh) हॉस्पिटल के बेड में है. दरअसल वो हॉस्पिटल में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. वही इस वीडियो में अमर सिंह (Amar Singh) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ कर रहे है. जबकि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर बरस रहे है.

अमर सिंह (Amar Singh) ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमर सिंह (Amar Singh) ने कश्मीर मसले (Kashmir Issue) को लेकर भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. अमर सिंह ने कहा कि चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते यूपीए शासन में अंधाधुंध पैसा बांटा गया, जो एनपीए हो गया. सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था डूब रही है, इसकी जड़ में एक ही आदमी है, चिदंबरम. यह भी पढ़े-अमर सिंह ने आजम खान को दी लंगोट नापने की चुनौती, जयाप्रदा के समर्थन में निकाला रोड शो

अमर सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ.

बता दें कि अमर सिंह (Amar Singh) वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उनकी नीतियों के लिए तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ कर चुके अमर सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की सराहना की. स्वास्थ्य को लेकर उठाए जा रहे कदमों को लेकर अमर सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि एक दशक से अधिक समय तक मैं संसदीय स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष था, लेकिन बजट आवंटन पर ध्यान नहीं दिया गया. पीएम मोदी (PM Modi) ने आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट, स्वच्छ भारत, 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जैसे क्रांतिकारी कदम उठाए.