अखिलेश यादव ने कहा- हम नहीं भरेंगे एनपीआर, क्या करेंगे आप?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सूबे की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने एनपीआर और एनआरसी को देश के गरीबों और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, 'चाहे एनआरसी हो या एनपीआर, यह हर गरीब, अल्पसंख्यक और मुस्लिमों के खिलाफ है.'

अखिलेश यादव (Photo Credits ANI

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने एनपीआर और एनआरसी को देश के गरीबों और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, 'चाहे एनआरसी हो या एनपीआर, यह हर गरीब, अल्पसंख्यक और मुस्लिमों के खिलाफ है.'

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं पहला ऐसा व्यक्ति बनूंगा, जो किसी भी फॉर्म को नहीं भरेगा, लेकिन सवाल यह है कि आप समर्थन करेंगे या नहीं. हम नहीं भरते एनपीआर, क्या करेंगे आप? इस दौरान सपा अध्यक्ष ने छात्र नेताओं से मुखातिब होते हुए कहा सवाल यह है कि हमें एनपीआर चाहिये या रोजगार?

यह भी पढ़ें- एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के संवाददाता सम्मेलन में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के सदस्य की मौजूदी पर पार्टी ने योगी सरकार से मांगा जवाब

बता दें कि कानून में अफगानिस्तान (Afghanistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) से धार्मिक प्रताडना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत (India) आए गैर मुस्लिम शरणार्थी- हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान दिया गया है

Share Now

\