दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बने आदेश कुमार गुप्ता, मनोज तिवारी की हुई छुट्टी

देश में कोरोना वायरस महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते हैं कि पार्टी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी कर दी है. उनकी जगह अब आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान सौंपी गई है.

आदेश कुमार गुप्ता और मनोज तिवारी (Photo Credits: Twitter @adeshguptabjp/PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते हैं कि पार्टी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष (Delhi BJP President) पद से सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) की छुट्टी कर दी है. उनकी जगह अब आदेश कुमार गुप्ता (Adesh Kumar Gupta) को दिल्ली बीजेपी की कमान सौंपी गई है. आदेश गुप्ता एक वर्ष पहले तक नॉर्थ एमसीडी के मेयर पद पर रहे हैं. साथ ही वे दिल्ली के पश्चिमी पटेल नगर से पार्षद हैं. वर्ष 2018 के अप्रैल में आदेश गुप्ता ने उत्तरी नगर निगम के मेयर पद का कार्यभार संभाला था. गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष को भी पार्टी ने हटाते हुए विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है. एस टिकेंद्र सिंह को मणिपुर बीजेपी का चीफ बनाया गया है. इन तीनों प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदेश के बाद की गई है. यह भी पढ़ें-लॉकडाउन तोड़ने के आरोप पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, कहा- क्रिकेट खेलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया, मास्क भी पहना था

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि मनोज तिवारी अक्सर विवादों में रहे हैं. हाल ही में मनोज तिवारी लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए हरियाणा क्रिकेट खेलते दिखाई पड़े थे. जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी. इस दौरान उन्होंने लोगों को गाना भी गाकर सुनाया था. इसके साथ वे बिना मास्क के नजर आए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया था. इस पुरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

Share Now

\