Haryana AAP Candidates list: हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीवारों की सूची एक के बाद एक जारी कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने अपने भी अपने 20 उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर दी है. खास बात यह है कि हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है. लेकिन, दोनों पार्टियों के बीच अभी तक गठबंधन पर सहमति नहीं बन पाई है. माना जा रहा था कि हरियाणा में आप, कांग्रेस से 10 या उससे ज्यादा सीटें देने की मांग कर रही थी. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने राज्य के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी.
आम आदमी पार्टी की पहली सूची में बिजेंदर हुड्डा को जगह मिला है. आप ने उन्हें रोहतक से अपना उम्मीदवार बनाया है. आप की तरफ से 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. आप ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर एक प्रेस नोट जारी कर की है. यह भी पढ़े: Haryana Elections: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट
'आप' ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची:
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the following candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/Ulca3eVppu
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2024
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में थानेसर से अशोक अरोड़ा, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह, टोहाना से परमवीर सिंह, महम से बलराम डांगी, नांगल चौधरी से मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव और गुरुग्राम (गुड़गांव) से मोहित ग्रोवर के नाम भी शामिल हैं.
मोहित ग्रोवर ने 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में गुड़गांव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह भाजपा के सुधीर सिंगला से चुनाव हार गए थे.
पांच अक्टूबर को मतदान:
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। मतपत्रों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.