महबूबा मुफ़्ती को करारा झटका, वरिष्ठ नेता बशीर अहमद रून्याल ने छोड़ी पार्टी
महबूबा मुफ़्ती (Photo Credit: PTI)

बनिहाल: पीडीपी को सोमवार को उस वक्त एक और झटका लगा जब उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व नौकरशाह बशीर अहमद रून्याल ने पार्टी छोड़ने के अपने निर्णय की घोषणा की. पूर्व आईएएस अधिकारी रून्याल पीडीपी के रामबन जिले के अध्यक्ष और राज्य सचिव थे. वह सेवानिवृत्ति के बाद 2014 में विधानभा चुनाव से पूर्व पार्टी में शामिल हुये थे और बनिहाल विधानसभा सीट से. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैं आगामी विधानसभा चुनाव लडूंगा.’’

रून्याल के बीजेपी के नेमा शौकत जावेद डैंग भी थे. उन्होंने भी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूर्ववर्ती बीजेपी-पीडीपी सरकार द्वारा उपेक्षित किये गये अपने इलाके के विकास के व्यापक हित में हाथ मिलाने का निर्णय लिया है.’’ डैंग ने पिछला विधानसभा चुनाव बनिहाल विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर लड़ा था जिसमें उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी विकार रसूल वानी से हार का सामना करना पड़ा था.