Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को किया याद, कहा- बहादुर सैनिकों को शत्-शत् नमन

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार यानि आज कारगिल विजय दिवस के 21 वर्ष पुरे हो जाने पर भारतीय जवानों और शहीदों को याद किया है. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहता हूं, जिन्होंने हाल के इतिहास में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मनों का मुकाबला किया.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार यानि आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Divas) के 21 वर्ष पुरे हो जाने पर भारतीय जवानों और शहीदों को याद किया है. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहता हूं, जिन्होंने हाल के इतिहास में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मनों का मुकाबला किया.'

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'मैं उन लोगों का आभारी हूं जो युद्ध में अक्षम होने के बावजूद अपने तरीके से देश की सेवा करते रहे और अनुकरण के योग्य उदाहरण स्थापित किए.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'कारगिल विजय दिवस वास्तव में उत्कृष्ट सैन्य सेवा, अनुकरणीय वीरता और बलिदान की भारत की गौरवशाली परंपरा का उत्सव है. हमारे सशस्त्र बलों के अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया है कि भारत सकुशल और सुरक्षित है.'

यह भी पढ़ें- लद्दाख में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- दुनिया की कोई ताकत हमारी एक इंच जमीन नहीं छीन सकती

बता दें कि करगिल विजय दिवस के 21 साल पुरे होने पर सभी देशवासी शहीदों को नमन कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित वॉर मेमोरियल में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम है जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह नौ बजे पहुंचेंगे और शहीदों को नमन करेंगे. 1999 में मई से जूलाई तक चले पाकिस्तान से युद्ध में भारतीय सेना ने जबरदस्त पराक्रम दिखाते हुए विरोधी सेना को जंग के मैदान में धुल चटाई थी.

Share Now

\