आज से 10 दिन की हड़ताल पर किसान, सब्जी और दूध की हो सकती है किल्लत
किसान स्वामीनाथन कमीशन को लागू करने और कर्ज माफ करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. किसानों के इतने लंबे हड़ताल की वजह से लोगों की मुश्किलें तो बढ़ेंगी ही.
नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर सड़कों पर है. इसी कड़ी में एक से दस जून के बीच देश के कई राज्यों के किसान हड़ताल करने जा रहे हैं. किसान के हड़ताल के चलते दूध और रोजमर्रा की चीजों को लेकर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. किसानों के आंदोलन के चलते गांव से ना दूध, ना सब्जियां, ना फल, कुछ भी मंडियों तक नहीं पहुंचेगा जिससे परेशानी होनी लगभग तय है. गौरतलब है कि पिछले साल किसान संगठनों ने एमपी के मंदसौर में अपनी मांगों लेकर किसानों ने आंदोलन किया था, जिसमें राज्य पुलिस की फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मामले ने खूब तूल पकड़ा था.
खबरों की मानें तो भारतीय किसान यूनियन ने 1 जून से 10 जून तक होने वाली हड़ताल को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं. इसके साथ ही किसानों से अपील की गई कि वे हड़ताल के दौरान फल, फूल, सब्जी और अनाज को अपने घरों से बाहर न ले जाएं, और न ही वे शहरों से खरीदी करें और न गांवों में बिक्री करें.
किसान स्वामीनाथन कमीशन को लागू करने और कर्ज माफ करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. किसानों के इतने लंबे हड़ताल की वजह से लोगों की मुश्किलें तो बढ़ेंगी ही. साथ ही सरकार के लिए भी मुश्किल पैदा होगी.
बताना चाहते है कि किसानों ने इस आंदोलन का नाम दिया है 'गांव बंद' आंदोलन. वैसे तो इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश से हो रही है लेकिन कहा जा रहा है कि देश भर के 22 राज्यों के किसान इससे जुड़ते चले जाएंगे.