Poisonous Liquor Scandal in Gujarat: कांग्रेस विधायक ने मरने वालों की संख्या 12 बताई

गुजरात के अहमदाबाद ग्रामीण और बोटाद जिलों में अवैध शराब के सेवन से कई लोगों की मौत के बाद अहमदाबाद जिले के धंधुका से कांग्रेस विधायक राजेश गोहिल ने सोमवार शाम दावा किया कि गुजरात में 12 लोगों की मौत हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

अहमदाबाद, 26 जुलाई : गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद ग्रामीण और बोटाद जिलों में अवैध शराब के सेवन से कई लोगों की मौत के बाद अहमदाबाद जिले के धंधुका से कांग्रेस विधायक राजेश गोहिल ने सोमवार शाम दावा किया कि गुजरात में 12 लोगों की मौत हो गई है.

बोटाद जिले के पुलिस अधीक्षक, करनमराजसिंह वाघेला ने, हालांकि, बोटाद और अहमदाबाद जिलों में मरने वालों की संख्या 10 बताई, हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इसे अधिक होने का दावा किया. भावनगर रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने त्रासदी की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. गुजरात एक सूखा राज्य है जहां शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. यह भी पढ़ें : पार्थ चटर्जी एम्स-भुवनेश्वर में बिताएंगे रात, अदालत ने ईडी की 10 दिनों की हिरासत में भेजा

गोहिल ने आईएएनएस को बताया कि गांव के सरपंचों की ब्रीफिंग के अनुसार रोजीद में चार, आकरू में तीन, ऊंचाडी और चंदरवा में दो-दो जबकि अनियारी गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है. बोटाद जिले के नौ लोगों को भावनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Share Now

\