UP में पीएम नरेंद्र मोदी का तूफानी दौरा आज, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शिलान्यास के साथ देंगे कई बड़ी सौगात

पीएम इसके बाद शहर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन-2019 में भाग लेंगे. वहां स्वसहायता समूह की पांच महिलाओं को प्रशस्तिपत्र देंगे. स्वसहायता समूह की कुछ महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ अपना अनुभव भी साझा करेंगी

पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

आम चुनाव 2019 से पहले इस दौरे को अहम माना जा रहा है. ऐसे मोदी सरकार ने अपना पिटारा खोलना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) आज को उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर आएंगे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. वहीं पीएम मोदी सिकंदरपुर गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री गाजियाबाद में शिक्षा, आवास पेयजल, स्वच्छता एवं गंदा नाला प्रबंधन संबंधी विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.

पीएम इसके बाद शहर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन-2019 में भाग लेंगे. वहां स्वसहायता समूह की पांच महिलाओं को प्रशस्तिपत्र देंगे. स्वसहायता समूह की कुछ महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ अपना अनुभव भी साझा करेंगी. दीनदयाल अंत्योदय योजना द्वारा संपोषित महिला स्वसहायता समूहों की ओर से प्रधानमंत्री को 'भारत के वीर' कोष के लिए एक चेक सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने जारी की 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सोनिया गांधी रायबरेली तो राहुल अमेठी से लड़ेंगे चुनाव

मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कानपुर के पनकी ऊर्जा संयंत्र में मोदी 660 मेगावाट क्षमता के विद्युत उत्पादन एवं वितरण इकाई का उद्घाटन करेंगे। वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे सेलखनऊ तक मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री आगरा में मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान पीएम मोदी हिंडन वायुसेना केंद्र पर सिविल टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे. हिंडन स्थित इस नए नागरिक उड्डयन टर्मिनल से संचालित होनेवाले घरेलू उड़ानों का पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के यात्रियों को फायदा होगा. मोदी दिल्ली और मेरठ के बीच वाया गाजियाबाद हाई स्पीड और हाई फ्रिंक्वेंसी रेल आधारित रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की बुनियाद भी रखेंगे.

Share Now

\