PM Modi to Address The Nation: कुछ ही देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर दी और बताया कि पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर दी और बताया कि पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश (PM Narendra Modi to Address Nation) देंगे. पीएमओ (PMO) ने ट्वीट कर कहा, 'आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे. जाने से पहले वो सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.'
बता दें कि पीएम मोदी तीन दिनों के यूपी दौरे के पहले दिन आज महोबा और झांसी जाने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.
9 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम
पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर मैं उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद करता हूं. न्यायपूर्ण, दयालु और समावेशी समाज की उनकी दृष्टि हमें प्रेरित करती है. दूसरों की सेवा करने पर श्री गुरु नानक देव जी का जोर भी बहुत प्रेरक है.
पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें नमन किया. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "वीर रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. भारत के इतिहास में उनका विशेष स्थान है. उनकी बहादुरी को पीढि़यां भुला नहीं पाएंगी."