प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए जलाए दीये, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी ने जलाया दीप (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के विरूद्ध एकजुटता की भावना प्रदर्शित करने के लिए आज (5 अप्रैल) रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने आवास पर दीप प्रज्ज्वलित किए. पीएम मोदी इस दौरान धोती-कुर्ता और गले में गमछा पहने हुए दिख रहे है.

पीएम मोदी ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद एक-एक कर कई दीपक जलाएं. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक श्लोक के साथ फोटो साझा की है. जबकि देशवासियों ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी लाइट बंद की और प्रधानमंत्री के अपील के मुताबिक कोरोना से भारत की लड़ाई को दर्शाने के लिए दीया, मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च व फ़्लैश जलाया. कोरोना के अंधकार पर प्रहार के लिए देशवासियों ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जलाएं दीप, मोमबत्ती और फ्लैश लाइट- देखें तस्वीरें

वहीं, गुजरात में पीएम मोदी की मां हीराबेन ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करके मिट्टी का दीपक जलाया. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र से अपील की थी कि आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद कर दें और कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता दर्शाए. कोरोना के खिलाफ जंग, पीएम मोदी के अपील के बाद उनकी मां हीराबेन ने भी घरों की लाइट बंद कर जलाया दीप

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 83 हो चुका है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या देश में 3,577 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 505 नए मामले सामने आए हैं.