पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों को लिखा पत्र, बोले- 'यह चुनाव उज्जवल भविष्य के निर्माण का सुनहरा अवसर'
PM Modi | ANI

भोपाल, 18 अप्रैल : मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में शुक्रवार को मतदान होने हैं. इन क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्जवल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है.

उन्होंने राज्य के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के विवेक बंटी साहू, बालाघाट की भारती पारधी, मंडला के उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते, जबलपुर के उम्मीदवार आशीष दुबे, सीधी के डॉ. राजेश मिश्रा और शहडोल की हिमाद्री सिंह को अलग-अलग पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने एक-एक उम्मीदवार के राजनीतिक, सामाजिक जीवन का भी जिक्र किया है. यह भी पढ़ें : केरल में मॉक पोल के दौरान भाजपा को मिले अतिरिक्त वोट, सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्जवल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है. यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस के शासनकाल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है.

पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है. इस बार हमें मिलने वाला आपका हर एक वोट, एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है.

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा कि चुनाव के पहले के अंतिम घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें, वहीं, मतदाता गर्मी और दूसरी असुविधाओं को बर्दाश्त करते हुए भी राष्ट्र निर्माण का यह मौका न गवाएं, संभव हो तो सुबह-सुबह ही मतदान करें.

उन्होंने उम्मीदवारों को चुनाव जीतने की शुभकामनाएं दी है और कहा है कि मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का एक-एक पल देशवासियों के नाम है.