दिवंगत अटलजी के घर पहुंचे PM मोदी, बेटी नमिता सहित परिजनों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिवंगत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. पीएम मोदी कुछ समय तक अटलजी के आवास पर ही रुके और पूर्व पीएम वाजेपयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य से बाते की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिवंगत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. पीएम मोदी कुछ समय तक अटलजी के आवास पर ही रुके और पूर्व पीएम वाजेपयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य से बाते की.
पीएम मोदी ने मुलाकात वाली एक तस्वीर अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘प्रिय अटलजी के परिवार के साथ उनके आवास पर कुछ समय तक रहा।’’
इससे पहले पीएम मोदी ने अटलजी के निधन के बाद एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें मोदी ने भावुक होते हुए कहा था कि अटल जी अब नहीं रहे. अटल जी के रूप में भारतवर्ष ने अपना अनमोल अटल रत्न खो दिया है. अटल जी का विराट व्यक्तित्व और उनके जाने का दुख दोनों ही शब्दों से पड़े है. वह एक जननायक, प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि, पत्रकार, प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व के धनी थे. उनका निधन संपूर्ण राष्ट्र के लिए क्षति है. मेरे लिए अटल जी का जाना पिता तूल्य संरक्षण उठने के जैसा है. वे जब भी मिलते थे पिता की तरह खुश होकर गले लगाते थे. मेरे लिए उनका जाना ऐसी कमी है जो कभी भर नहीं पाएगी.
भारत रत्न वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को 94 वर्ष की उम्र में एम्स में निधन हो गया था. वह एम्स में 11 जून से भर्ती थे. उन्होंने 5:05 मिनट पर अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. बीजेपी के संस्थापक वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था.