Modi-Yogi Sisters Meet Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचीं. यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की. बसंती बेन ने शशि देवी से हाल चाल पूछा. साथ ही घर के अन्य सदस्यों का भी हाल जाना.
दरअसल, पीएम मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हसमुख के साथ नीलकंण धाम में भगवान भोले नाथ के दर्शन के लिए पहुंची थीं. इसके बाद वह कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में सीएम योगी की बहन शशि देवी से मुलाकात की.
2 बहनें... एक का भाई PM ,, दूसरी का CM
नीलकंठ में PM मोदी जी की बहन बसंती बेन की मुलाक़ात CM योगी जी की बहन शशि देवी से हुई।
दोनों को अपने भाइयों पर गर्व है ,, और दोनों ही अपने भाइयों की ही बातें हो रही होंगी? pic.twitter.com/oPo6VlKCBQ
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) August 4, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह भाई-बहन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से छोटे उनके भाई प्रह्लाद मोदी, इकलौती बहन बसंती बेन और सबसे छोटे भाई पंकज मोदी हैं. बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है. दूसरे नंबर पर अमृतभाई मोदी हैं.
सीएम योगी सात भाई-बहन हैं. योगी की तीन बहनें हैं. इन्हीं में से एक हैं शशि, जो पौड़ी गढ़वाल में दुकान चलाती हैं. सीएम योगी पांचवें नंबर पर आते हैं. योगी के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन हैं, जो एक कॉलेज में कार्यरत हैं. सीएम योगी के दो छोटे भाई शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन हैं. शैलेंद्र सेना में भारत-चीन बॉर्डर पर सूबेदार पद पर तैनात हैं. महेंद्र एक स्कूल में कार्यरत हैं.