नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से आज (18 अगस्त) मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी एक अलग ही अंदाज में नजर आये. उन्होंने खिलाड़ियों के दल से मुलाकात के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया. जबकि देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के लिए आइसक्रीम मंगवाया. उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का विजय मंत्र भी जाना. प्रधानमंत्री ने ओलंपिक खिलाड़ियों से 15 अगस्त 2023 तक 75 स्कूलों का दोरा करने को कहा
जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा की पीएम मोदी ने खूब तारीफ की. उन्होंने साथ ही कहा "मैंने देखा है कि सफलता आपके सिर पर नहीं चढ़ती और हार आपके दिमाग में नहीं रहता." जबकि उन्होंने टोक्यो से लौटने के बाद पीवी सिंधु को आइसक्रीम खिलाने का अपना वादा पूरा किया. सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers ice cream to #TokyoOlympics medal winner PV Sindhu during his interaction with the Indian contingent.
On an earlier occasion, PM had told her that they'll eat ice cream together after her return from Tokyo. pic.twitter.com/FzooN22f82
— ANI (@ANI) August 18, 2021
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with #TokyoOlympics gold medalist Neeraj Chopra. The PM appreciates him and says, "...I have seen that success doesn't get to your head and loss doesn't stay in your mind..." pic.twitter.com/ajgznSSnTK
— ANI (@ANI) August 18, 2021
पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के दल से कहा “आप टोक्यो में बहुत से खिलाड़ियों से मिले होंगे, व्यवस्थाएं देखी होंगी. भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर में क्या सुधार करना चाहिए, व्यवस्थाओं में क्या बदलाव करना चाहिए, प्रक्रियाओं में क्या बदलाव करना चाहिए. अगर आप लिखित नोट मुझे भेजेंगे तो सरकार को निर्णय करने में मदद होगी.”
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात के दौरान ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया से बात करते हुए। pic.twitter.com/XDpRCRvwP0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2021
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय मुक्केबाज़ मेरी कॉम से बात करते हुए। pic.twitter.com/qE291buTYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2021
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू से बात करते हुए। pic.twitter.com/Yj3GBNowhA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2021
उन्होंने कहा “मैं आप लोगों से कुछ मांगना चाहता हूं। 15 अगस्त 2023 तक आपमें से हर खिलाड़ी 75 स्कूलों में जाएं और बच्चों के साथ 1 घंटा बिताए. कब खाना, क्या खाना, कितना खाना, पानी शुद्ध होना चाहिए, ऐसे विषयों में थोड़ी उदासीनता है. आप उन लोगों को समझा सकते हो कि संतुलित आहार का क्या महत्व है.”