PM मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर राष्ट्र को किया समर्पित, कहा- अब मां गंगा सीधे बाबा भोलेनाथ से जुड़ गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे है. इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिरों के शहर काशी में देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण और सौंदर्यीकरण की भूमि पूजन करके आधारशिला रखी.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे है. इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिरों के शहर काशी में देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण और सौंदर्यीकरण की भूमि पूजन करके आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये काम शायद मेरे ही नसीब में लिखा था. उन्होंने कहा अब काशी की आत्मा और हमारी व्यवस्थाएं मिलकर एकसाथ आगे बढ़ेंगी.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा “जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए. लेकिन भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है.”
उन्होंने कहा कि अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है। अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे. “सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया. लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है.”
पीएम मोदी ने कहा कि ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा. इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी. पिछले कई सालों से भोले बाबा की चिंता किसी ने नहीं की, सभी ने अपनी-अपनी चिंता की.
इसके पहले पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा की. आज प्रधानमंत्री वाराणसी के बड़ा लालपुर क्षेत्र से व्यापार सुविधा केंद्र में पंडित दीनदयाल हस्तकलासंतुल पहुंचेंगे जहां वे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायतासमूह के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आजीविका समागम 2019 में हिस्सा लेंगे. साथ ही कानपुर में भी पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे.