NDA Meeting: दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में NDA की बैठक शुरू, अमित शाह, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत ये नेता मौजूद, क्या सरकार गठन को लेकर बनेगी बात?

लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के इक बैठक चल रही है. जिस बैठक में बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री अमिति शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, टीडीपी प्रम्मुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेता मौजूद है.

PM Modi, Nitish Kumar | PTI

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के इक बैठक चल रही है. जिस बैठक में बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री अमिति शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, टीडीपी प्रम्मुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेता मौजूद है. फिलहाल प्रधानमंत्री के आवास पर बैठक जारी है

दिल्ली में चल रहे एनडीए की बैठक में सब की निगाहें  बिहार के सीएम नीतीश कुमार,  टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू पर होगी. क्योंकि  एनडीए की वजह से बीजेपी कों देशभर में लोकसभा के चुनाव में 293 मिली है.  इन प्रमुख सीटों में बीजेपी के 240 सीटें यानी 272 के बहुमत के आंकड़ों से कम से कम मिला हो.  ऐसे में सरकार गठन को लेकर ये दोनों नेता यदि बीजेपी को अपना समर्थन नहीं देते हैं तो देश में तीसरी बार बीजेपी सरकार नहीं नहीं बना सकती है. यह भी पढ़े:म  NDA Meeting in Lucknow: लखनऊ में आज NDA की बड़ी बैठक, राज्यसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति (Watch Tweet)

एनडीए की ठीक बैठक के बाद करीब 6 बजे इंडिया गठबंधन की भी बैठक होने जा रही है.  जिस बैठक में इंडिया गठबंधन के नेट्स फैसला लेने वाले हैं कि वे सरकार बनाने की कोशिश करेंगे या फिर वे विपख्स में बैठेंगे. बताना चाहेगे कि लोकसभार के चुनाव में 543 सीटों में इंडिया गठबंधन को230 सीटें मिली है. बहुमत के आंकड़े से  इंडिया गठबंधन जरूर कम  है. लेकिन  इंडिया गठबंधन के नेता सरकार गठन को लेकरजोड़ तोड़ की राजनीत शुरू हो गई.

 

 

Share Now

\