J&K Elections Phase 1: पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से की बड़ी संख्या में मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से विधानसभा के पहले चरण में बुधवार को घरों से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान की अपील की.
नई दिल्ली, 18 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से विधानसभा के पहले चरण में बुधवार को घरों से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान की अपील की. केंद्र शासित प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के तहत 24 सीटों पर मतदान आज जारी है.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ, मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं." यह भी पढ़ें : Maharajganj News: मरीजों से 1 रुपया ज्यादा वसूलने पर नौकरी से धोना पड़ा हाथ, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का वीडियो वायरल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से बदलाव का उत्प्रेरक बनने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास तथा पूर्ण राज्य के दर्जे के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं. ...हम सभी से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हैं. हर एक वोट भविष्य को आकार देने और शांति, स्थिरता, न्याय, प्रगति तथा आर्थिक सशक्तिकरण का युग लाने की शक्ति रखता है. हम सभी से, खासकर पहली बार मतदान करने वालों से, इस महत्वपूर्ण चुनाव में भाग लेने और बदलाव के उत्प्रेरक बनने की अपील करते हैं."
उन्होंने लिखा कि पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है और मतदाताओं को याद रखना चाहिए कि "इस अपमान के लिए कौन जिम्मेदार है". भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवाओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. आपका प्रत्येक वोट सुरक्षित, शांत और प्रगति के पथ पर उन्मुख जम्मू-कश्मीर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. विगत वर्षों में प्रदेश ने एक लंबे संघर्ष के बाद शांति, सुरक्षित भविष्य और सर्वस्पर्शी लोकतंत्र के नए दौर में प्रवेश किया है, यह चुनाव जन-जन के उत्कर्ष का नया सवेरा लेकर आएगा." पोस्ट के अंत में उन्होंने
"पहले मतदान- फिर जलपान!" की अपील की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, "आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है. आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तिकरण और क्षेत्र में अलगाववाद तथा परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो." उन्होंने भी अंत में "पहले मतदान, फिर जलपान" का नारा दिया है.