PLFI Head Arrested: NIA ने 30 लाख के इनामी माओवादी को किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से संबद्ध व वांटेड माओवादी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को हिरासत में लिया.

PLFI Head Arrested (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली, 21 मई: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से संबद्ध व वांटेड माओवादी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को हिरासत में लिया. इस पर 30 लाख रुपये का इनाम था. जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए माओवादी की पहचान दिनेश गोप के रूप में हुई है और उस पर झारखंड सरकार द्वारा 25 लाख रुपये और एनआईए द्वारा पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था. यह भी पढ़ें: मेरठ से पत्नी को जुए में हार गया पति, दोस्त के घर जाने का बनाने लगा दबाव, थानें पहुंची महिला

सूत्रों ने कहा, खुफिया एजेंसियां, पुलिस, सीआरपीएफ पिछले 15 सालों से उस पर नजर रख रही थी. दो दशक से अधिक समय से वह नक्सली गतिविधियों में शामिल था. उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले लंबित हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है. हालांकि, एनआईए ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. गोप ने हाल ही में बिहार के एक भाजपा नेता से 10 एके-47 की मांग की थी. गोप ने धमकी दी थी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह भाजपा नेता की हत्या कर देगा.

Share Now

\