पहली बार PM मोदी के सुरक्षा घेरे में दिखी महिला कमांडो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर
सूत्रों के मुताबिक, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में महिलाएं कोई नई बात नहीं हैं. शुरुआत से ही महिला कमांडो को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाया जाता रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ संसद में एक महिला सुरक्षाकर्मी की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह तस्वीर कई चर्चाओं का विषय बनी, जिसमें अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत जैसी हस्तियों ने भी इसे साझा किया. लोगों का मानना है कि यह महिला अधिकारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की सदस्य हैं. इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह पहली बार है जब किसी महिला कमांडो को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में देखा गया है.
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
सूत्रों के मुताबिक, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में महिलाएं कोई नई बात नहीं हैं. शुरुआत से ही महिला कमांडो को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाया जाता रहा है. लेकिन इस तस्वीर में दिख रही महिला अधिकारी कौन है, किस पद पर है, और किसकी सिक्योरिटी में तैनात है, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है. महिला कमांडोज का पीएम की सुरक्षा में योगदान सिर्फ तस्वीर तक सीमित नहीं है, बल्कि ये उनकी सुरक्षा व्यवस्था का एक मजबूत हिस्सा हैं.
महिला सुरक्षाकर्मी पहले से ही संसद में एडवांस्ड डिप्लॉयमेंट के तहत तैनात रहती हैं. ये महिला सुरक्षाकर्मी गेस्ट की फ्रिस्किंग और उनके प्रधानमंत्री से मिलने के दौरान निगरानी जैसे काम करती हैं. PM की SPG सुरक्षा में महिलाएं होती हैं.
पीएम मोदी की सुरक्षा में महिला कमांडो
वास्तविकता में नारी शक्ति
यूजर्स को पहली बार सुरक्षा घेरे में दिखी महिला कमांडो
2015 के बाद महिला कमांडो को क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी शामिल किया जाने लगा. इससे पहले इन सुरक्षाकर्मियों को सिर्फ एडवांस डिप्लॉयमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता था जो PM से मिलने वाली महिला गेस्ट की फ्रिस्किंग के लिए तैनात की जाती थीं.
महिला कमांडो संसद के गेट पर आमतौर पर महिला आगंतुकों की तलाशी लेने और प्रवेश व निकासी पर नजर रखने का काम करती हैं. 2013 से, महिलाओं को SPG की क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी शामिल किया जाने लगा. एसपीजी में महिला कमांडो द्वारा किसी हाई-प्रोफाइल व्यक्ति की सुरक्षा का पहला उदाहरण 2013 में हुआ था जब दो महिलाओं को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की सुरक्षा करते देखा गया था.
एसपीजी में 2013 से शामिल हैं महिला कमांडो
वर्तमान में SPG में करीब 100 महिला कमांडो हैं, जो क्लोज प्रोटेक्शन और एडवांस्ड सिक्योरिटी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तैनात हैं.
SPG कमांडो का रोल
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की स्थापना 1985 में की गई थी. इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. SPG अधिकारी अत्याधुनिक क्लोज प्रोटेक्शन स्किल्स, नेतृत्व और पेशेवर प्रशिक्षण से लैस होते हैं. यह संगठन इंटेलिजेंस ब्यूरो और राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ करता है.
महिला SPG कमांडो की भूमिका
ये महिला अधिकारी सुरक्षा के हर पहलू में विशेषज्ञ होती हैं. इन्हें सुरक्षा तैयारियों के एडवांस प्लानिंग, स्थल निरीक्षण और आपात स्थितियों में कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित किया गया है. SPG में शामिल महिला कमांडो किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने में सक्षम होती हैं.