CAA Implementation: PIB ने सीएए को 'मुस्लिम विरोधी' बताने वाली अल जजीरा की रिपोर्ट को बताया भ्रामक, कहा- ये कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं

PIB की फैक्ट चेक टीम ने अल जजीरा समाचार समूह पर CAA के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने लिखा- CAA को लेकर 'अल जजीरा इंग्लीश' द्वारा गलत सूचना फैलाई जा रही है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को 'मुस्लिम विरोधी' बताया है.

PIB | Credit- X

CAA Implementation: केंद्र की मोदी सरकार ने बीते सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को देशभर में लागू कर दिया. इस कानून की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. इस बीच भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने अल जजीरा समाचार समूह पर CAA के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया है.

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने 'अल जजीरा इंग्लीश' में छपी एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- CAA को लेकर 'अल जजीरा इंग्लीश' द्वारा गलत सूचना फैलाई जा रही है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को 'मुस्लिम विरोधी' बताया है.

यह भी पढ़ें: CAA Rules Notification: ‘यह लोकतंत्र का सच्चा कार्य है, अमेरिकी गायिका Mary Millben ने सीएए लागू होने पर पीएम मोदी को सराहा

ट्वीट में आगे लिखा है-

ट्वीट देखें: 

Share Now

\