फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा सकती है एक्साइज ड्यूटी

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही गिरावट अब रुकने वाली है. केंद्र सरकार तेल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर तक एक्साइज ड्यूटी सरकार बढ़ा सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में लगातार हो रही गिरावट अब रुकने वाली है. तेल (oil)  के दामों में लगातार हो रही कटौती से जनता को बड़ी राहत मिली है, लेकिन अब इस राहत के खत्म होने के खबर है. केंद्र सरकार (Central government) तेल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर तक एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) सरकार बढ़ा सकती है. इसके पहले अक्टूबर में सरकार ने पेट्रोल-डीजल की आग लगती कीमतों को कम करने  के लिए एक्साइज ड्यूटी में 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी. एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के लिए सरकार में सहमति बन गई है. 2-3 दिन में ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा संभव है.

बता दें की अभी केंद्र सरकार पेट्रोल पर 18.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 14.33 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. इसके बाद वैट लगता है, जिसकी दर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग है. क्रूड में गिरावट और रुपये में तेजी से हुई लगातार कटौती के चलते इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ चुकी है.

अक्तूबर महीने में सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

लगभग दो महीने पहले क्रूड ऑयल 86.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था. अक्टूबर की शुरुआत में जब तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास थीं, उस समय हर जगह चिंता बढ़ती जा रही थी. वहीं भारत सरकार का मानना था कि तेल कीमतों में यह तेजी कुछ समय के लिए ही है. लेकिन फिर भी देश की जनता को महंगे पेट्रोल-डीजल से हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने 4 अक्टूबर को फ्यूल पर एक्साइज ड्यूटी 1 रुपये प्रति लीटर घटा दी थी.

गौरतलब है कि 4 अक्टूबर से लेकर अब तक पेट्रोल 13.10 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. वहीं डीजल की कीमत में 9.90 रुपए प्रति लीटर की तक कमी आई है. इस कारण से पिछले 11 महीने के निचले स्तर पर पेट्रोल-डीजल कीमतें पहुंच गई हैं. ईंधन की कीमतों में कमी का कारण कच्चे तेल में की कीमत में गिरावट और रुपए में मजबूती है. अभी कच्चा तेल 1 साल के सबसे निचले स्तर पर है.

Share Now

\