तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, पेट्रोल 12 तो डीजल 16 पैसे हुआ मंहगा
पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट जारी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिलिसिला मंगलवार को भी जारी रहा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे और डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर पेट्रोल 83.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.25 रुपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है, वहीं आम जनता भी तेल की कीमतों में होने वाली बढ़त को रोकने के लिए सरकार के सामने गुहार लगा रही है लेकिन इसका कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है.

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 91.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.89 रुपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया.

सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.73 रुपये प्रति लीटर थी तो मुंबई में 91.08 रुपये प्रति लीटर.

दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य मेट्रो सिटिज में भी पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ. कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 85.53 रुपये/लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 87.05 रुपये/लीटर है. यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा, LPG भी 500 रुपये के ऊपर.. जानिए दिल्ली-मुंबई में क्या हैं दाम

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 84.06 रुपये/लीटर, चंडीगढ़ में 80.59 रुपये/लीटर, हैदराबाद में 88.77 रुपये/लीटर, जयपुर में 84.16 रुपये/लीटर, लखनऊ में 83.07 रुपये/लीटर और पटना में 89.87 रुपये/लीटर है.

आपकों बता दें कि 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर थी, डीजल के दाम 59.70 रुपये प्रति लीटर थी.

ऐसे जाने दाम

यदि आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. या फिर शहरों के कोड दिए गए हैं. जिन्हें 92249 या 92249 पर मेसेज कर अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.