पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन आई उछाल, Petrol 15 और Diesel 16 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि जारी रही. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई.

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन आई उछाल, Petrol 15 और Diesel 16 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली:  पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि जारी रही. दिल्ली कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई. डीजल दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी देखी गई.

अमेरिका (America) में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने की रिपोर्ट के बाद कीमतों में नरमी आई है. हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ था. बाजार के जानकारों की माने तो पेट्रोल और डीजल के दाम में अभी और वृद्धि हो सकती है, क्योंकि पिछले करीब दो सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के भाव में पांच-छह डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली (Delhi), कोलकाता, मुंबई (Mumbai) और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.29 रुपये, 73.39 रुपये, 76.93 रुपये और 74.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.48 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर, 69.63 रुपये और 70.25 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: एक दिन के ब्रेक के बाद फिर हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि, जाने क्या है आपके शहर के दाम

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 66.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 67.06 से 66.87 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा.

न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के मार्च सौदे में 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 55.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले डब्ल्यूटीआई के वायदा सौदे में 56.98 से 56.75 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार दर्ज किया गया. अमेरिकी एजेंसी ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले सप्ताह तेल का भंडार 37 लाख बैरल बढ़कर 45.45 करोड़ बैरल हो गया.


संबंधित खबरें

कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच में शामिल होने के दिए निर्देश

Mumbai Airport Gold Smuggling: तीन अंडरवियर पहनकर कर रहा था सोने की तस्करी, आईडिया देखकर कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान, मुंबई एयरपोर्ट की घटना

Lalu Yadav's Big Statement on BJP: हम लोगों के रहते भाजपा की बिहार में नहीं बनेगी सरकार; लालू यादव

WPL 2025 Full Schedule And All Teams Squad: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से होगा शुरू, यहां देखें पूरा कार्यक्रम, लाइव स्ट्रीमिंग और सभी टीमों की स्क्वाड

\