पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढे, दिल्ली में पेट्रोल 80 रूपये के पार, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी बढ़ोतरी जारी रही. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल की कीमत में 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पार चली गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी बढ़ोतरी जारी रही. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल की कीमत में 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पार चली गई है. राजधानी में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 80 रूपये 38 पैसे और डीजल की कीमत 72 रूपये 51 पैसे प्रति लीटर है.

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब पेट्रोल 87 रुपये 77 पैसे और डीजल 76 रुपये 90 पैसे लीटर की कीमत पर बिका रहा है. दिल्ली और मुंबई के साथ अन्य दूसरे मेट्रो शहरों कोलकता और चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 88 पैसे और डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 83 रूपये 13 पैसे प्रति लीटर है.

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 80 रूपये 60 पैसे प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 77 रूपये 02 पैसे प्रति लीटर, हैदराबाद में 84 रूपये 81 पैसे प्रति लीटर, जयपुर में 82 रूपये 60 पैसे प्रति लीटर और पटना में 86 रूपये 38 पैसे प्रति लीटर है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर मोदी सरकार को घेरने की मंशा

गौरतलब है कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर है. डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है. बंद से पहले कांग्रेस कल देश में 100 जगहों पर और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. यह भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और कमजोर होते रुपये से बिगड़ेगा आपके घर का बजट, ये चीजें हो सकती हैं महंगी

Share Now

\