Petrol and Diesel Price Today: एक दिन के अंतराल के बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल का दाम, जानें आपके शहर का क्या है हाल

राजधानी दिल्ली में शनिवार यानि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है. जी हां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसों की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा डीजल में भी 12 पैसे की कटौती की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल का दाम 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार यानि आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है. जी हां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसों की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा डीजल में भी 12 पैसे की कटौती की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल का दाम 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

इससे पहले बीते शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. जबकि बीते गुरुवार को डीजल और पेट्रोल दोनों के दाम सस्ते हुए थे. आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल का दाम 88.51 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल का दाम 79.45 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: कच्चे तेल में नरमी से घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने प्रमुख शहरों के रेट्स

इसके अलावा कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 83.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 76.43 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 84.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 78.26 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 82.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.24 रुपये प्रति लीटर है.

गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल 80.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.40 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल का दाम 82.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 73.14 रुपये प्रति लीटर है. पटना (Patna) में पेट्रोल 84.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.18 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल 89.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.93 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | अगस्त में पामतेल का आयात 13.86 प्रतिशत घटकर 7.34 लाख टन पर

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के डेली का भाव जानने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\