Petrol and Diesel Price Today: एक दिन के अंतराल के बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल का दाम, जानें आपके शहर का क्या है हाल

राजधानी दिल्ली में शनिवार यानि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है. जी हां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसों की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा डीजल में भी 12 पैसे की कटौती की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल का दाम 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

Petrol and Diesel Price Today: एक दिन के अंतराल के बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल का दाम, जानें आपके शहर का क्या है हाल
पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार यानि आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है. जी हां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसों की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा डीजल में भी 12 पैसे की कटौती की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल का दाम 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

इससे पहले बीते शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. जबकि बीते गुरुवार को डीजल और पेट्रोल दोनों के दाम सस्ते हुए थे. आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल का दाम 88.51 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल का दाम 79.45 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: कच्चे तेल में नरमी से घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने प्रमुख शहरों के रेट्स

इसके अलावा कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 83.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 76.43 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 84.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 78.26 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 82.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.24 रुपये प्रति लीटर है.

गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल 80.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.40 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल का दाम 82.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 73.14 रुपये प्रति लीटर है. पटना (Patna) में पेट्रोल 84.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.18 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल 89.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.93 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | अगस्त में पामतेल का आयात 13.86 प्रतिशत घटकर 7.34 लाख टन पर

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के डेली का भाव जानने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 3 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Gujarat Beat Bengaluru, IPL 2025 14th Match Scorecard: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 'विजय रथ' पर लगाया विराम, रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा, जोस बटलर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें RCB बनाम GT मैच का स्कोरकार्ड

TATA IPL Points Table 2025 Update: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर लगाई लंबी छलांग, RCB को हुआ बड़ा नुकसान; यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

RCB vs GT, Jos Buttler Fifty: विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, आरसीबी की टीम को विकेट की तलाश

\