मध्यप्रदेश में गर्मी से बेहाल हुए लोग, खजुराहो में पारा 47.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी का असर बना हुआ है. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी का असर बना हुआ है. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हुई है. सबसे गर्म खजुराहो रहा, जहां तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में शुक्रवार की सुबह गर्म रही. राजधानी में हल्के बादलों के छाने से धूप की चुभन कम रही मगर गर्मी का असर बना रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, "सीमावर्ती राज्य में गर्मी बढ़ने का असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ा है. राज्य का बड़ा हिस्सा लू की गिरफ्त में है, वहीं बीते 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, नौगांव व खजुराहो में 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान दर्ज किया गया. जबकि सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो में 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बैाछारें पड़ी मगर गर्मी से राहत नहीं मिली."

यह भी पढ़ें : आज उत्तर-प्रदेश में तेज धुप के साथ तापमान में बढ़त

राज्य में शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री, इंदौर का 27.6 डिग्री, ग्वालियर का 32.5 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री, इंदौर का 42.5 डिग्री, ग्वालियर का 47.2 डिग्री और जबलपुर का 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI Match 2024 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 209 रनों पर सिमटी, महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Full Highlights: स्पेंसर जॉनसन के घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से जीता मुकाबला; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन ने की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

Australia vs Pakistan, 2nd T20I 1st Inning Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को महज 147 रनों पर रोका, हारिस रऊफ़ ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\