Heat Wave in Vidarbha: विदर्भ में गर्मी से लोग परेशान,अकोला 43. 4 तो वही नागपुर में 40.4 सेल्सिअस डिग्री टेम्परेचर

विदर्भ में गर्मी काफी पड़ रही है. नागपुर में शुक्रवार का तापमान बढ़कर 40.5 डिग्री पर पहुंचा तो वही अकोला सबसे ज्यादा गर्म रहा. अकोला का तापमान 43.4 डिग्री सेल्सिअस रहा. आज से येलो अलर्ट होने के कारण आज फिर विदर्भ में गर्मी बढ़ी है.

Credit -Pixabay

विदर्भ में गर्मी काफी पड़ रही है. नागपुर में शुक्रवार का तापमान बढ़कर 40.5 डिग्री पर पहुंचा तो वही अकोला सबसे ज्यादा गर्म रहा. अकोला का तापमान 43.4 डिग्री सेल्सिअस रहा. आज से येलो अलर्ट होने के  कारण आज फिर विदर्भ में गर्मी बढ़ी है. गर्मी और उसके साथ ही हीटवेव के चलते विदर्भ के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. अकोला और नागपुर के बाद ब्रम्हपुरी 43.1, गडचिरोली 42.8 ,चंद्रपुर 42.8, वाशीम 42.4 ,और वर्धा 42.0 सेल्सिअस डिग्री रहा है. प्रादेशिक मौसम विभाग ने आज से येलो अलर्ट की चेतावनी दी है. जिसके कारण आज और गर्मी से लोगों को परेशान होना होगा.

नागपुर समेत विदर्भ के अन्य शहरों में सुबह से ही भीषण गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. गर्मी इतनी भीषण की लोग घर से बाहर निकलने के लिए भी सोच रहे है. जिन्हें ऑफिस जाना है , तो वे गर्मी शुरू होने से पहले सुबह ही ऑफिस पहुंच रहे है तो वही जिन लोगों को बहुत जरुरी काम है , तभी कुछ लोग बाहर निकल रहे है. आलम यह है की दोपहर 12 बजे के बाद सड़को पर भी कम ही लोग दिखाई दे रहे है. कुछ दिन और विदर्भ के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है.

 

Share Now

\