Pegasus Spyware Scandal: पेगासस जासूसी कांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र से पूछा- आखिर संसद में इस मुद्दे पर बहस से क्यों डर रही है सरकार

पेगासस जासूसी कांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “संसद में 'पेगासस' पर बहस से क्यों डरती है सरकार? आप क्या छिपाना चाहते हैं? हम संसद चलाने को तैयार हैं लेकिन आप (सरकार) ऐसा नहीं चाहते

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: PTI)

Pegasus Spyware Scandal: पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को लगातार घेर रही हैं. लेकिन सरकार संसद और संसद के बाहर इस मुद्दे पर चर्चा करने से बच रही है. जिसको लेकर विपक्ष सरकार के विरोध में उतर आई हैं. पेगासस जासूसी मामले को लेकर ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरते हुए सवाल पूछा हैं.

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि संसद में 'पेगासस' पर बहस से क्यों डरती है सरकार? आप क्या छिपाना चाहते हैं? हम संसद चलाने को तैयार हैं लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती है. वहीं आगे ओवैसी ने कहा कि सरकार केवल बिल पास करना चाहती है. क्या यही लोकतंत्र है? हमें अपने विचार रखने का मौका नहीं मिल रहा है. यह भी पढ़े: Pegasus Spyware Scandal: ममता बनर्जी बोलीं- पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर उनकी और प्रशांत किशाोर की बैठकों की जासूसी कर रही है सरकार

वहीं पेगासस जासूसी कांड का मामला अब देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को  लेकर वरिष्ठ पत्रकारों एनराम, शशिकुमार, सीपीएम के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास और वकील एमएल शर्मा ने कोर्ट में याचिका दाखिल की हैं. जिस याचिका पर 5 अगस्त को सुनवाई होने वाली है. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच करेगी.

Share Now

\