Patna Fire: पटना के होटल में लगी भीषण आग में छह की मौत; सात गंभीर रूप से जख्मी

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग अभी भी गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज पटना के अलग-अलग अस्पालों में चल रहा है.

Photo- ANI

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग अभी भी गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज पटना के अलग-अलग अस्पालों में चल रहा है. भयावह हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि पटना के सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने की है. मृतकों में तीन महिला और तीन पुरूष शामिल हैं. पटना स्टेशन के करीब पाल होटल सह रेस्टोरेंट में लगी आग की वजह सिलेंडर फटना बताया जा रही है.

पटना स्टेशन के पास स्थित पाल होटल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी. होटल में लगी आग के बाद 30 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को घंटों वक्त देना पड़ा.

इस घटना में कई लोग बिल्डिंग में फंसे थे, जिनको हाइड्रोलिक क्रेन और दमकल की गाड़ी से नीचे उतारा गया.

मौतों की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि दो लोग पीएमसीएच में गंभीर हालत में हैं, उनका इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

गुरुवार सुबह होटल में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ते की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Share Now

\