संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, हंगामा के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बाधित
संसद भवन ( Photo Credits: PTI )

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ. राज्यसभा में सत्र शुरू होने के पहले ही दिन विपक्षी दलों के हंगामे से कार्यवाही बाधित हुई. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. सांसदों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में भाषण देने के बाद राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने शून्य काल का आह्वान किया.

तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दे गई .

लोकसभा सत्र की शुरुआत में कांग्रेस सांसद ज्‍योति‍रादित्‍य सिंधिया सरकार पर आरोप लगाया कि गलत नीतियों के चलते चलते देश में किसान आत्महत्या कर रहे है. तो वही महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है. इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे है.

वही समाजवादी पार्टी और टीडीपी ने आलग- अगल मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी सांसदों ने मॉब लिन्चिंग का मुद्दा उठाया तो टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग की .