महामारी ने संरचनात्मक असमानताओं, अन्याय को उजागर किया: अजीम प्रेमजी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने संरचनात्मक असमानताओं और अन्याय को उजागर किया है, जो लाखों नागरिकों को सामान्य गरिमामय जीवन से दूर कर देता है.

अजीम प्रेमजी (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर: विप्रो (Wipro) के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने संरचनात्मक असमानताओं और अन्याय को उजागर किया है, जो लाखों नागरिकों को सामान्य गरिमामय जीवन से दूर कर देता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा से सार्वजनिक प्रणालियों की बुनियादी भूमिका स्पष्ट हुई है. फिक्की के वार्षिक अधिवेशन में एक संदेश के जरिए प्रेमजी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने मानवीय दुख और त्रासदी को झकझोर दिया है और यह हमें याद दिलाता है कि अर्थव्यवस्था समाज का हिस्सा है और मानव कल्याण सबसे महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी ने हमारी सभी संरचनात्मक असमानताओं और अन्याय को उजागर किया है, जो हमारे लाखों-करोड़ों नागरिकों को सामान्य गरिमामय जीवन से दूर कर देता है. यह भी स्पष्ट हुआ है कि बाजारों और व्यवसायों की समाज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है, और सार्वजनिक सुविधाएं तथा सार्वजनिक प्रणालियों की कहीं अधिक बुनियादी जरूरत है.’’

यह भी पढ़े: यार्कशर के लिये खेलने के दौरान नस्लवाद के कारण आत्महत्या करने का विचार आया था: अजीम रफीक.

प्रेमजी ने कहा कि देश के एजेंडे में इन बातों को शामिल होना चाहिए - भोजन, आवास, सुरक्षा और बुनियादी सामाजिक सुरक्षा, न्यायसंगत और उच्च गुणवत्ता वाली सार्वजनिक शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली, पृथ्वी और उस पर सभी जीवन की देखभाल, किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह और भेदभाव का उन्मूलन, और रोजगार तथा आजीविका, जो न्यायपूर्ण और निष्पक्ष हो.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सभी - सरकारें, उद्योग, नागरिक समाज, राजनेता, आम नागरिक - एक साथ आते हैं, तो मुझे यकीन है कि यह एजेंडा काफी हद तक पूरा हो सकता है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

 

Share Now

\