नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) ने बीते कल यानि शुक्रवार रात को कठुआ जिले (Kathua District) के हीरानगर सेक्टर (Hiranagar Sector) में फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई. पाकिस्तान की ओर से की गई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी पड़ोसी देश ने अपने नापाक मंसूबों के तहत सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया था. इस गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में तैनात एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. हालांकि इस हमले में भारत की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
दरअसल पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए अक्सर सीमा पर गोलीबारी करती है. पिछले हफ्ते सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया था.
Jammu and Kashmir: Pakistan resorted to shelling across the border in Hiranagar sector of Kathua district, last night. pic.twitter.com/mJQdbMyfG7
— ANI (@ANI) December 28, 2019
दरअसल बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाकर एक घुसपैठिया भारत की सीमा की तरफ बढ़ रहा था, जिसे सांबा सेक्टर के मंगुचक क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवानों ने रोकने के लिए गोलियां चलाईं. इसके बाद भी घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा, जिसके बाद गोलीबारी के दौरान उसकी मौत हो गई.