जम्मू, 16 अक्टूबर: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखते हुए पाकिस्तान ने फिर से जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "आज तड़के करीब 5.15 बजे से पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार दाग कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है."
गौरतलब है कि गुरुवार को इसी जिले में एलओसी पर पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन में सेना का एक जेसीओ घायल हो गया था. इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान साल 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आ रहा है.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Mankote sector, of Poonch district at about 0515 hours today
— ANI (@ANI) October 16, 2020
जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा करीब 3,200 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया है, जिसमें 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.